Breaking News

भारत मे लॉकडाउन 4.0 का ऐलान, देशभर में 31 मई तक बढ़ाई गई सीमा


भारत मे  लॉकडाउन 4.0 का ऐलान, देशभर में 31 मई तक बढ़ाई गई सीमा 

NDMA ने कोरोना से निपटने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन को बढाने का फेसला किया हे . एक विषय पार  सभी मंत्रालय, विभाग, राज्य सरकारों को चिट्ठी भेजी गई है. साथ ही साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. आपको हम बता दें कि NDMA पहले लॉकडाउन को औपचारिक रूप से जारी करने का आदेश जारी करता है,  तथा  फिर राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) लॉकडाउन के दिशानिर्देशों को फ्रेम करती है.
पूरे भारत देश में लॉकडाउन 4.0 के ऐलान के बाद गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी की हे
  • ·         लॉकडाउन 4.0 में घरेलू-विदेशी उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है.
  • ·         हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी
  • ·         मेट्रो-सिनेमा हाल पर पाबंदी रहेगी.
  • ·         स्कूल-कॉलेज बंद भी बंद रहेंगे.
  • ·         सभी तरह के पूजा स्थल बंद रहेंगे
  • ·         ईद भी इस बार लॉकडाउन में मनाई जाएगी.
नई गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमित इलाकों को  5 जोन  बटने का तय करने का निर्देश दिया है.
  • ·         रेड जोन
  • ·         ग्रीन जोन
  • ·          ऑरेंज जोन
  • ·         बफर जोन
  • ·         कंटेनमेंट जोन
और यह सभी जोन राज्य सरकारें तय करेंगी. कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक चीजों की सप्लाई की अनुमति होगी.


No comments